पुणे: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार के नौ सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सांगली जिले के म्हैसाल गांव में दो भाइयों सहित परिवार के कुल नौ लोग सोमवार को दो मकानों में मृत पाए गए थे. गांव में दोनों भाइयों के मकानों में 'सुसाइड नोट' भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों भाइयों ने कई लोगों से काफी पैसा उधार लिया था.
सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम ने संवाददाताओं को बताया, सुसाइड नोट की विषयवस्तु यह दर्शाती है कि परिवार ने कुछ लोगों से धन उधार लिया था और उसे लौटाने में उन्हें मुश्किलें आ रही थीं. अधिकारी ने कहा, उन्हें इस वजह से परेशान किया जा रहा था और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने किसी कारोबार के लिए धन उधार लिया था.