हरिद्वार(उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में 3 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार में आयोजित दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में देश के कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. आज दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का शुभारंभ करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सनातन पर विचार रखे. आरएसएस सरसंघ संचालक मोहन भागवत ने कहा संपूर्ण दुनिया का कल्याण केवल सनातन से ही संभव है. उन्होंने जो था और जो है और जो रहेगा वह सनातन है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा हम विश्व कल्याण की कामना कर रहे हैं. इसमें भी हम भय मुक्त कल्पना की कामना करते हैं. उन्होंने कहा जो था और जो है और जो रहेगा वह सनातन है. उन्होंने कहा सृष्टि का कल्याण केवल सनातन में है. ज्ञान भाषण से नहीं आचरण से आता है. अगर एक शब्द का भी आचरण कर लिया जाए तो दुनिया में परिवर्तन आ सकता है. भगवान श्री राम इसलिए पुरुषोत्तम नहीं कहलाए, इसके लिए उन्होंने मर्यादाओं का पालन किया.