दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में संघ प्रमुख मोहन भागवत, विश्व कल्याण के गिनाये पांच सूत्र, सनातन को बताया सर्वोपरी - Mohan Bhagwat reached Haridwar

Mohan Bhagwat statement on Sanatan संघ प्रमुख मोहन भागवत आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का शुभांरभ किया. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सनातन को सर्वोपरी बताया. मोहन भागवत ने कहा कहा सनातन से ही संपूर्ण दुनिया का कल्याण संभव है. उन्होंने कहा ज्ञान भाषण से नहीं आचरण से पहुंचता है. हम अपने आचरण से प्रमाण स्थापित करें.Haridwar Divya Adhyatmik Mahotsav

Etv Bharat
हरिद्वार में संघ प्रमुख मोहन भागवत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 3:42 PM IST

हरिद्वार में संघ प्रमुख मोहन भागवत

हरिद्वार(उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में 3 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार में आयोजित दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में देश के कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. आज दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का शुभारंभ करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सनातन पर विचार रखे. आरएसएस सरसंघ संचालक मोहन भागवत ने कहा संपूर्ण दुनिया का कल्याण केवल सनातन से ही संभव है. उन्होंने जो था और जो है और जो रहेगा वह सनातन है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा हम विश्व कल्याण की कामना कर रहे हैं. इसमें भी हम भय मुक्त कल्पना की कामना करते हैं. उन्होंने कहा जो था और जो है और जो रहेगा वह सनातन है. उन्होंने कहा सृष्टि का कल्याण केवल सनातन में है. ज्ञान भाषण से नहीं आचरण से आता है. अगर एक शब्द का भी आचरण कर लिया जाए तो दुनिया में परिवर्तन आ सकता है. भगवान श्री राम इसलिए पुरुषोत्तम नहीं कहलाए, इसके लिए उन्होंने मर्यादाओं का पालन किया.

पढ़ें-हरिद्वार में 3 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव की शुरुआत, RSS प्रमुख, हरियाणा CM समेत कई दिग्गजों ने की शिरकत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा फल को भगवान पर छोड़ दें, क्योंकि डॉक्टर हेडगेवार ने जो आज है, वह नहीं देखा. उन्होंने कहा अगर हम अपना जीवन बदलें तो दुनिया में बदलाव आएगा. भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा. कल्याणकारी सनातन वर्ण का पालन करें तो दुनिया का भला होगा. संघ प्रमुख ने कहा सनातन सर्वे भवंतु सुखिनः की बात करता है. उन्होंने कहा ज्ञान भाषण से नहीं आचरण से पहुंचता है. हम अपने आचरण से प्रमाण स्थापित करें. उन्होंने कहा कहा सत्य , करुणा, शुचिता और तपस्या समष्टि के कल्याण के सूत्र हैं. इसे आत्मसात कर चलेंगे तो हमारे साथ दुनिया का भी भला होगा.

Last Updated : Dec 24, 2023, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details