जालंधर :पंजाब के अवैध रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप पत्र दायर किया है. मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी और एक अन्य आरोपी के खिलाफ विशेष जालंधर कोर्ट में धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तारीख तय की है. ईडी को दो बार हनी की हिरासत मिली और बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें ईडी ने 3 और 4 फरवरी की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया था. ईडी ने कहा था कि हनी टाल-मटोल कर रहे थे और जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे.
हनी के वकील को वैकल्पिक दिनों में उनसे मिलने की अनुमति दी गई है. आरोप है कि हनी कथित तौर पर अधिकारियों से तबादलों और पोस्टिंग के एवज में पैसे लेते थे. सूत्रों ने दावा किया है कि चूंकि हनी चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी थे, इसलिए वह (हनी) भारी मुनाफा कमाने के लिए राजनीतिक कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे थे. ईडी के दस्तावेजों के मुताबिक, हनी ने कबूल किया है कि यह उनके दस करोड़ रुपये थे जो ईडी ने छापेमारी के दौरान बरामद किए थे. ईडी ने आरोप लगाया है कि हनी को अवैध खनन से भी पैसा मिल रहा था.