दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के कलबुर्गी में रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर की हेड कांस्टेबल की हत्या, एक गिरफ्तार, एक अन्य फरार

कर्नाटक के कलबुर्गी में रेत के अवैध परिवहन को रोकने गए एक पुलिस हेड कांस्टेबल को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. यह घटना कलबुर्गी जिले के जेवरगी तालुक में नेलोगी थाना क्षेत्र की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि एक अन्य फरार है.

murder of head constable
हेड कांस्टेबल की हत्या

By

Published : Jun 16, 2023, 6:17 PM IST

कलबुर्गी:कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के नारायणपुरा गांव में रेत के अवैध कारोबार को रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिस हेड कांस्टेबल की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है. रेत के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर गुरुवार की रात दस बजे हेड कांस्टेबल मैसूर चौहान और कांस्टेबल प्रमोद डोडमनी नारायणपुरा गांव पहुंचे थे. इसी दौरान रेत के अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टर का पीछा किया.

पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को रोकने के निर्देश दिए. लेकिन, ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोकने की बजाए पुलिसकर्मियों की बाइक पर चढ़ा दिया. इस घटना में हेड कांस्टेबल मैसूर चौहान की मौत हो गई. जबकि, कांस्टेबल प्रमोद डोडमनी बाल-बाल बच गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस खौफनाक घटना को लेकर नेलोगी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी सिद्दप्पा को हिरासत में ले लिया है और दूसरे आरोपी साईबन्ना की तलाश जारी है.

कलबुर्गी की घटना पर मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि मैंने जिला आयुक्त और पुलिस अधीक्षक से बात की है और जांच के आदेश दिए हैं. कर्नाटक के मंत्री एमसी सुधाकर ने कहा यह घटना बहुत चौंकाने वाली है. इसके पीछे जो भी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हर हालत में न्याय किया जाएगा.

शुरुआती जांच में पता चला है कि भीमा नदी से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था. जिले के भीमा, कगीना, मुल्लामारी, बेनेथोरा और कमलावती नदियों की रेत की मांग काफी ज्यादा है. इसकी कीमत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कलबुर्गी से रेत निकालकर सीमावर्ती जिले के महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में आपूर्ति की जाती है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details