पुरी :अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक (Padmashree Sudharsan Pattanaik) ने ओडिशा के पुरी में फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को रेत में उनका चेहरा बनाकरश्रद्धांजलि दी, साथ ही उसकी तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं.
साथ ही पटनायक ने एक संदेश भी दिया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'एक युग का अंत, सिनेमाई दिग्गज दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि'. बता दें कि 'प्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के निधन के अलावा सुदर नेशनल डॉक्टर्स डे व अन्य अवसरों पर रेत में कलाकृति बना चुके हैं. उनको विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में तकरीबन सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली. बता दें, दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद युसुफ खान था. उन्हें ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जाना जाता हैं. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. दिलीप कुमार ने 98 वर्ष में अंतिम सांस ली. बता दें, उनका जन्म पेशावर (अब पाकिस्तान मे) उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत में हुआ था. उनका गृहनगर मुंबई, भारत है. उन्होंने महाराष्ट्र के बार्न्स स्कूल देवलाली, नासिक से अपनी पढ़ाई पूरी की.
ये भी पढ़ें -PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम