पुरी: प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72 वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 1213 मिट्टी के चाय के कप की स्थापना के साथ पांच फीट की रेत की मूर्ति बनाई है. पटनायक 1213 मिट्टी के चाय के प्याले लगाकर 'हैप्पी बर्थडे मोदी जी' संदेश लिखा है.
इसी के साथ पीएम मोदी की 5 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई है. उन्होंने मूर्तिकला के लिए लगभग पांच टन रेत का इस्तेमाल किया. पटनायक ने पीएम मोदी के हर जन्मदिन पर अलग-अलग रेत की मूर्तियां बनाई हैं. सुदर्शन ने कहा, 'हमने इन मिट्टी के चाय के गिलास का इस्तेमाल पीएम मोदी की एक चाय विक्रेता से देश के प्रधानमंत्री तक की यात्रा को दिखाने के लिए किया है.