दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संयुक्त किसान मोर्चा प्रदर्शन के छह महीने होने पर 26 मई को मनाएगा 'काला दिवस' - मनाने का एलान किया

तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को 26 मई को छह महीने पूरे हो रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मई को 'काला दिवस' मनाने का एलान किया है.

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन

By

Published : May 15, 2021, 4:23 PM IST

नई दिल्ली : कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संघों के प्रधान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन के छह माह होने पर 26 मई को 'काला दिवस' के रूप में मनाया जाएगा.
डिजिटल तरीके से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में लोगों से 26 मई को अपने घरों, वाहनों, दुकानों पर काला झंडा लगाने की अपील की है.

राजेवाल ने कहा, '26 मई को इस प्रदर्शन के छह महीने हो जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार बनाने के सात साल पूरे होने के अवसर पर यह हो रहा है. हम इसे काला दिवस के तौर पर मनाएंगे.'

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत पानी की बौछारों और अवरोधकों का सामना करते हुए बड़ी संख्या में किसान 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर आए थे.

आगे के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी के करीब टीकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर देश भर से हजारों किसान आ जुटे.

राजेवाल ने लोगों से 26 मई को 'काला दिवस' मनाते हुए किसानों का समर्थन करने की अपील की.

उन्होंने कहा, 'हम देश के लोगों से अपने मकानों, दुकानों, ट्रकों और अन्य वाहनों पर काले झंडे लगाने की अपील करते हैं. हम विरोध के तौर पर प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाएंगे.'

पढ़ें- पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर चिपकाने पर 15 गिरफ्तार
राजेवाल ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को नहीं सुन रही है और उर्वरकों, डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से खेती करना संभव नहीं रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details