सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े दूसरे नेता भी पहुंच चुके हैं. बैठक में जाने से पहले राकेश टिकैत(Rakesh tikait statement on farmers protest) ये साफ कर चुके हैं कि आंदोलन खत्म करने के मुद्दे पर किसी भी तरह से फैसला नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार किसानों की मांगों पर बातचीत करे और किसानों की सभी मांगों को पूरा करें. जानकारी है कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी बैठक में नहीं पहुंचे हैं.
जानकारी के मुताबिक आज हो रही सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापसी और एमएसपी पर कानून (Farmers Demand Law on msp) समेत अपनी सभी लंबित मांगों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. हालांकि सरकार की ओर से कृषि कानून रद्द करने के बाद से ही किसान संगठनों में मुद्दों को लेकर टकराव की स्थिति नजर आई है.
बता दें कि पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों (Punjab Farmers on kisan andolan) के नेताओं की ओर से पहले भी कई बार आंदोलन खत्म कर घरों की ओर लौटने के बयान आ चुके हैं. पंजाब किसान जत्थेबंदियों के नेताओं के बयानों से वो अब सरकार के उठाए कदमों से संतुष्ठ नजर आते हैं, लेकिन हरियाणा के कुछ किसान संगठन आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते हैं. हरियाणा के किसान संगठन किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनने तक आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते हैं.