अहमदाबाद: साम्य पांचाल, जिसकी उम्र नौ साल थी और जो चौथी कक्षा की छात्रा है अहमदाबाद के मेमनगर में रहती है. साम्य ने सिर्फ नौ साल की उम्र में माता-पिता के साथ 17,598 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर चढ़ाई की है. साम्य इस ऊंचाई तक पहुंचने वाली गुजरात की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई है. इसे इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है.
साम्या ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए अपने पिता से तीन महीने का प्रशिक्षण लिया. इसके लिए वह एक घंटे तक लगातार फिजिकल ट्रेनिंग और वॉक करती थीं. साथ ही डाइट का भी ध्यान रखा. तीन महीने के लगातार प्रशिक्षण के बाद वह इस पर्वतारोहण के लिए तैयार हुई. इतनी कम उम्र, 12 दिन और 20 डिग्री तापमान में साम्या ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की कि कैसे वो माउंट एवरेस्ट बेस पर पहुंचीं. साम्या ने कहा कि मैं जिस कैंप तक पहुंची हूं, वो सबसे ऊंचा कैंप है. साम्या ने बताया कि उसे प्रेरणा उसके पिता से मिली.
पढ़ें: दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे का कहर जारी है
उसने कहा कि पापा पहले भी अलग-अलग माउंटेन क्लाइंबिंग कर चुके हैं. उन्हें देखकर ही मैंने भी यह करने की सोची. माउंट एवरेस्ट 20 कैंप की चढ़ाई के दौरान के अनुभव के बारे में बात करते हुए साम्या कहती हैं, मैंने ट्रेक के दौरान सभी मौसमों का अनुभव किया. मैंने इस ट्रेक के दौरान गर्मी, बारिश, बर्फबारी और सभी मौसमों का एक साथ अनुभव किया. हालांकि इस ट्रेक के दौरान मेरी तबीयत भी खराब हो गई थी, फिर भी मैंने हिम्मत रखी और माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंच गई. तमाम चुनौतियों के बावजूद हम बेस कैंप पहुंचे.