नई दिल्ली :सैमसंग इस महीने के अंत में गैलेक्सी एफ54 नामक एक प्रीमियम गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप कैमरा सुविधाओं से लैस होगा और सबसे प्रीमियम Galaxy F series स्मार्टफोन में शामिल होगा. उद्योग सूत्रों ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि Samsung Galaxy F54 सुपर-स्टिडी ओआईएस के साथ-साथ फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक नए Astrolapse फीचर के साथ आएगा.
Samsung Galaxy F54 में सैमसंग का फ्लैगशिप नाइटोग्राफी फीचर मिलने की उम्मीद है, जिससे उपभोक्ता कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ले सकेंगे. Galaxy F54 डिवाइस सैमसंग के प्रीमियम 5जी स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में शामिल होगा. सूत्रों के अनुसार, गैलेक्सी एफ54 सुपर एमोलेड प्लनस डिस्प्ले और एंड्रॉयड 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आने की संभावना है. सैमसंग ने युवा भारतीय उपभोक्ताओं को लक्षित करने के लिए 2020 में Galaxy F series के स्मार्टफोन लॉन्च किए. एफ सीरीज के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, सैमसंगडॉटकॉम और चुनिंदा रिटेल चैनलों पर बिकते हैं.