मुंबई :महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दुख जताया है. इस दुखद सड़क दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संजय राउत ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना को तोड़ने के लिए समृद्धि महामार्ग का निर्माण करने वाले ठेकेदारों से पैसे लिए.
संजय राउत ने कहा, 'सरकार जवाबदेही नहीं ले रही है. समृद्धि महामार्ग लोगों के लिए नहीं बनाया गया. यह ठेकेदारों और कमीशन के लिए बनाया गया था. पार्टी को तोड़ने के लिए शिवसेना विधायकों को जो 50-50 करोड़ रुपये दिए गए. वह बड़े ठेकेदारों का पैसा है. बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस और एकनाथ शिंदे ने मिलकर समृद्धि महामार्ग का घोटाला किया है.
ये भी पढ़ें- Samruddhi expressway accident: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, 12 भक्तों की मौत, 23 घायल
इसलिए लोग उस सड़क पर मर रहे हैं. संजय राउत ने आगे कहा कि संबंधित मंत्री से पूछा जाना चाहिए कि वह 6 महीने तक क्या कर रहे थे और सरकार को उनका इस्तीफा मांगना चाहिए. पुलिस के अनुसार, ट्रेवलर टेंपो नासिक से तीर्थयात्रियों के एक समूह को औरंगाबाद में बाबा तीर्थ तीर्थ स्थल ले जा रहा था. दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रेवलर टेम्पो दर्शन के बाद नासिक लौट रहा था. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में ट्रेवलर टेम्पो के चालक को चोटें आईं. उन्होंने पुलिस को बताया कि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और टेम्पो से सीधी टक्कर हो गई. घायलों को औरंगाबाद और वैजापुर के अस्पतालों में ले जाया गया. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.