दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, नवजात के लिए ढाई किलोमीटर पीछे लौटी ट्रेन - भुवनेश्वर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में बच्चे का जन्म

आनंद बिहार से ओडिशा के भुवनेश्वर जाने वाली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद ट्रेन को ढाई किलोमीटर वापस टाटानगर स्टेशन लाया गया. जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

child
child

By

Published : Oct 27, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 8:03 PM IST

जमशेदपुर : भुवनेश्वर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवान ने मामले की जानकारी तत्काल टाटानगर रेलवे कंट्रोल को दी, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. ट्रेन ढाई किलोमीटर वापस टाटानगर स्टेशन लौटी और महिला के साथ-साथ नवजात को सदर अस्पताल लाया गया. जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

बताया जा रहा है कि आनंद विहार भुवनेश्वर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच नम्बर S-5 में रानू दास नाम की गर्भवती महिला अपने चार वर्ष के बेटे और माता पिता के साथ सफर कर रही थी. उसे ओडिशा जाना था. टाटानगर स्टेशन से ट्रेन के खुलने के कुछ देर बाद महिला को दर्द शुरू हो गया, मदद के लिए परिजन और अन्य यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन के रुकते ही स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ का जवान कोच में पहुंचा और मामले की जानकारी तत्काल टाटानगर रेलवे कंट्रोल को दी, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.

ट्रेन टाटानगर से ढाई किलोमीटर आगे निकल चुकी थी और ढाई घंटे के बाद अगला स्टॉपेज हिजली स्टेशन था. जिसके बाद रेलवे ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को ढाई किलोमीटर वापस टाटानगर स्टेशन लाने का फैसला लिया. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही डॉक्टर ने जांच की और एम्बुलेंस के जरिये महिला और नवजात को खासमहल सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने जच्चा-बच्चा की जांच की, दोनों सुरक्षित हैं.

पढ़ेंःछह साल बाद लालू ने मंच से भरी हुंकार, नीतीश के बयान पर कहा- हम क्यों मारेंगे गोली, तुम खुद ही मर जाओगे

Last Updated : Oct 27, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details