लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव (UP legislative council elections) के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. घोषित प्रत्याशियों की सूची में 36 प्रत्याशियों के नाम हैं, जिसमें पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में छह प्रत्याशी शामिल हैं.
पहले चरण में अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक को मुरादाबाद-बिजनौर, मशकूर अहमद को रामपुर-बरेली, सिनोज कुमार शाक्य को बदायूं ,अमित कुमार को पीलीभीत-शाहजहांपुर, रजीउद्दीन को हरदोई से, अनुराग वर्मा को खीरी, अरुणेश कुमार को सीतापुर, सुनील कुमार सिंह लखनऊ-उन्नाव, वीरेंद्र शंकर सिंह रायबरेली, विजय बहादुर प्रतापगढ़, शिल्पा प्रजापति सुल्तानपुर, राजेश कुमार बाराबंकी, अमर बहराइच, राकेश कुमार आजमगढ़, भोला नाथ शुक्ला गाजीपुर, मनोज कुमार जौनपुर, उमेश वाराणसी, रमेश सिंह मिर्जापुर-सोनभद्र वासुदेव इलाहाबाद और आनंद कुमार त्रिपाठी बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के प्रत्याशी हैं.