दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत - नवाब मलिक

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े (Yasmeen Wankhede) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक, कौशल विकास मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

समीर वानखेड़े की बहन
समीर वानखेड़े की बहन

By

Published : Oct 30, 2021, 5:02 PM IST

मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहनयास्मीन वानखेड़े (Yasmeen Wankhede) ने महाराष्ट्र केअल्पसंख्यक, कौशल विकास मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यास्मीन ने अंबोली थाने में उक्त शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान अंबोली पुलिस ने यास्मीन वानखेड़े का बयान दर्ज कर शिकायत दर्ज करने का आश्वासन दिया. इस बारे में यास्मीन ने बताया कि यदि पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करती है तो वह कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज कराएंगी.

ये भी पढ़ें - NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े पर क्यों हमलावर हैं नवाब मलिक ?

यास्मीन वानखेड़े ने मंत्री नवाब मलिक की बातों को बकवास बताया. साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत में नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान पर विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details