दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक ने SLC जारी कर वानखेड़े को मुस्लिम बताया, समीर-क्रांति ने सर्टिफिकेट जारी कर अपने को बताया हिंदू - एनसीबी समीर वानखेड़े

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बीच कागजों को पेश करने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मलिक ने जहां वानखेड़े का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट पेश कर उन्हें मुस्लिम बताया है, वहीं दूसरी ओर समीर और उनकी पत्नी ने सर्टिफिकेट पेश कर अपने को हिंदू बताया. पढ़िए पूरी खबर.

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े

By

Published : Nov 18, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 5:22 PM IST

मुंबई : एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में दस्तावेज जारी कर रोज नए-नए दावे किए जा रहे हैं. नवाब मलिक के दावे के खिलाफ समीर वानखेड़े ने कुछ दस्तावेज जारी किए हैं, जिसमें समीर वानखेड़े का नाम समीर ज्ञानदेव वानखेड़े है.

नवाब मलिक द्वारा जारी समीर वानखेड़े के दस्तावेज

समीर की ओर से जारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका के जन्म प्रमाण पत्र में समीर नाम के बच्चे के पिता का नाम समीर ज्ञानदेव के वानखेड़े दर्ज किया गया है. इस प्रमाण पत्र पर 31 दिसंबर, 1979 की तारीख अंकित है.

समीर द्वारा जारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका का जन्म प्रमाण पत्र

इससे पहले, मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े को लेकर कुछ दस्तावेज मीडिया के सामने रखे हैं. इन दस्तावेजों में समीर वानखेड़े का स्कूल सर्टिफिकेट पेश किया गया था. जिसके मुताबिक समीर का पूरा नाम समीर दाऊद वानखेड़े है और वह मस्लिम हैं.

समीर वानखेड़े द्वारा जारी दस्तावेज

साथ ही एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने अपनी पहली पत्नी के रिश्तेदार को मादक पदार्थ के एक मामले में गलत तरीके से फंसाया ताकि उसका परिवार अधिकारी के खिलाफ न बोल सके.

वानखेड़े अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी को 2016 में तलाक दे चुके हैं और उन्होंने अभिनेत्री क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की थी.

मंत्री ने कहा, 'वानखेड़े ने सोचा कि उनकी पहली पत्नी उनके खिलाफ बोल सकती है इसलिए उन्होंने मादक पदार्थ बेचने वाले एक व्यक्ति के जरिये ड्रग्स रखवाया और उसके (पहली पत्नी) रिश्तेदार को राज्य पुलिस के नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार करवा दिया.'

यह भी पढ़ें- वानखेड़े ने पहली पत्नी के रिश्तेदार को मादक पदार्थ के मामले में गलत तरीके से फंसाया : मलिक

मलिक ने कहा, 'उनकी पहली पत्नी को धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ बोला तो पूरे परिवार को मादक पदार्थ बेचने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' पिछले महीने एक क्रूज पर एनसीबी के छापा पड़ने के बाद से मलिक वानखेड़े पर हमला बोलते रहे हैं.

Last Updated : Nov 18, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details