मुंबई : एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में दस्तावेज जारी कर रोज नए-नए दावे किए जा रहे हैं. नवाब मलिक के दावे के खिलाफ समीर वानखेड़े ने कुछ दस्तावेज जारी किए हैं, जिसमें समीर वानखेड़े का नाम समीर ज्ञानदेव वानखेड़े है.
समीर की ओर से जारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका के जन्म प्रमाण पत्र में समीर नाम के बच्चे के पिता का नाम समीर ज्ञानदेव के वानखेड़े दर्ज किया गया है. इस प्रमाण पत्र पर 31 दिसंबर, 1979 की तारीख अंकित है.
इससे पहले, मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े को लेकर कुछ दस्तावेज मीडिया के सामने रखे हैं. इन दस्तावेजों में समीर वानखेड़े का स्कूल सर्टिफिकेट पेश किया गया था. जिसके मुताबिक समीर का पूरा नाम समीर दाऊद वानखेड़े है और वह मस्लिम हैं.
साथ ही एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने अपनी पहली पत्नी के रिश्तेदार को मादक पदार्थ के एक मामले में गलत तरीके से फंसाया ताकि उसका परिवार अधिकारी के खिलाफ न बोल सके.