नई दिल्ली :दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का महाराष्ट्र सरकार की ओर से सत्यापन किया जाएगा. यदि दस्तावेज वैध पाए गए, तो उनके दस्तावेजों के आधार पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है.
वानखेड़े की जाति को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पायी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (NCP leader and Maharashtra minister Nawab Malik) ने रविवार को कहा कि वह अपने दावे पर कायम हैं कि समीर वानखेड़े (NCB’s Mumbai zonal director Sameer Wankhede) जन्म से मुस्लिम हैं और उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया था.
आज दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात के बाद समीर वानखेड़े ने कहा कि आयोग ने जो भी तथ्य और दस्तावेज मांगे थे, उन्हें उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरी शिकायत का सत्यापन किया जाएगा और जल्द ही आयोग के अध्यक्ष इस पर जवाब देंगे.