मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के आरोपों के सिलसिले में एनसीबी जांच कर रही है. इसी कड़ी में एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंचे हैं.'
दूसरी तरफ, क्रूज ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों पर लगे वसूली के आरोपों के संबंध में मुंबई पुलिस ने स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया.
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सैल मंगलवार की शाम पुलिस के समक्ष पेश हुए थे. बुधवार को तड़के करीब तीन बजे तक उनका बयान दर्ज किया गया. बयान दर्ज कराने के बाद सैल आजाद मैदान स्थित सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से बुधवार की सुबह निकले. अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा किए गए खुलासों के मद्देनजर शहर की पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है.
सैल के वकील तुषार खंडारे ने दावा किया था कि इस महीने की शुरुआत में मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान उनके मुवक्किल का गलत इस्तेमाल किया गया था. छापेमारी में कथित तौर पर मादक पदार्थ जब्त किए गए थे और मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के मुताबिक, वानखेड़े और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कथित रंगदारी वसूली के चार आवेदन मिले हैं और इन दावों की जांच के लिए छानबीन की जा रही है. आर्यन खान मामले में मध्यस्थ प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि आर्यन खान मामले में 25 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था.