संभल : संभल जिले में लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आया है. जैद अली नाम के युवक ने अनुराग ठाकुर बनकर नोएडा में रहने वाली हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इस दौरान आरोपी जैद ने युवती का शारीरिक शोषण भी किया. इसके अलावा जैद युवती से 6.50 लाख रुपये लेकर संभल अपने घर भाग आया. युवती को जब युवक की हकीकत का पता चली तो वह संभल पुलिस के पास पहुंची. इस घटना की भनक मिलने पर कई हिंदू संगठनों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लव जिहाद से जुड़ा मामला संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके की नरौली पुलिस चौकी के कस्बा नरौली का है. पुलिस के अनुसार उन्नाव जिले की रहने वाली एक युवती नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करती थी. वर्ष 2018 में युवती ने अपनी बहन को कॉल की, लेकिन गलती से वह कॉल नरौली निवासी युवक के मोबाइल पर चली गई. इसके बाद युवक ने युवती को कॉल कर अपना नाम अनुराग ठाकुर बताया और दोस्ती का ऑफर दिया. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. इस बीच युवती ने युवक को नोएडा बुला लिया और अपने साथ कंपनी में उसकी जॉब लगवा दी.