दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से अब तक 14 की मौत, जिला उद्यान अधिकारी सस्पेंड - संभल डीएम मनीष बंसल

गुरुवार को हुए संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. एनडीएआरएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह तक 21 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. डीएम ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं संभल के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिला उद्यान अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 7:28 PM IST

संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई.

संभल: गुरुवार को जिले के चन्दौसी इलाके के कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 14 मजदूरों की मौत हो चुकी है. डीएम मनीष बंसल ने इसकी पुष्टि की है. गुरुवार काे इस्लाम नगर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत अचानक भर-भराकर गिर गई थी. 50 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लापरवाही के चलते संभल के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिला उद्यान अधिकारी को सस्पेंड कर दिया.

मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी अभी फरार है. छत गिरने के कारण कुल 24 लोग मलबे में दब गये थे. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, कमिश्नर और डीआईजी भी घटना स्थल पर पहुंचे.

डीएम मनीष बंसल ने बताया कि संभल में कोल्ड स्टोरेज का गोदाम गिरने के मामले में मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है. अब किसी के मलबे में दबे होने की आशंका नहीं है. एहितायतन रेस्क्यू जारी रखा गया है. सभी मृतकों के शवों का प्रशासन की ओर पीएम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसंभल में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर बिखेरा आलू, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से अब तक 21 लोगों काे रेस्क्यू किया है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 6 मजदूर प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. घटना काे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया था. संभल डीएम मनीष बंसल ने बताया कि 21 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. इनमें 13 लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ खोजी कुत्तों की मदद से मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रही है. टीम द्वारा राहत और बचाव अभियान लगातार जारी हैं.

मृतकों के नाम और पते :रोहताश पुत्र भूरे उम्र करीब 28 वर्ष निवासी एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र 30 वर्ष, इस्तियाक पुत्र रशीद उर्फ वसी निवासी मई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र 32 वर्ष, प्रेम पुत्र मोहनलाल निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र 45 वर्ष, भूरे पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र 32 वर्ष, सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं उम्र 45 वर्ष, सतीश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र 26 वर्ष, शिशुपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र 28 वर्ष, सूरजपाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र 30 वर्ष, दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं उम्र 35 वर्ष, राजकुमार पुत्र भोजराज निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र 28 वर्ष, प्रमोद पुत्र देवीदास उम्र 28 वर्ष निवासी एतोल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, सूरजपाल पुत्र छत्रपाल उम्र 30 वर्ष निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल.

हादसे में घायलों के नाम : कई घायलों का उपचार टीएमयू मुरादाबाद में चल रहा है. इनमें राममोहन पुत्र भजनलाल उम्र 30 वर्ष, निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, रूप सिंह पुत्र प्रकाश निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, महेश उम्र 26 वर्ष पुत्र बेनीराम निवासी एतोल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, राजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल.

प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजे गए व्यक्तियों के नाम और पते :प्रेम पुत्र महिलाल निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, अरुण उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, सन्दू पुत्र विजय निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, मनोज कुमार पुत्र हरिओम उम्र 28 वर्ष निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, नरोत्तम पुत्र नामालूम.

मलबे में दबे संभावित व्यक्तियों के नाम :रामवीर पुत्र राजेंद्र निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल.

ये भी पढ़ेंःगड्ढों भरी सड़क ने ले ली युवक की जान, दूसरी जगह डम्पर की टक्कर से पलटी कार, लगा लंबा जाम

Last Updated : Mar 17, 2023, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details