दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

6 जून तक मराठा आरक्षण की शर्ते नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे : संभाजीराजे छत्रपति - संभाजीराजे छत्रपति

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि वह संभाजीराजे छत्रपति के साथ चलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, मैं संभाजीराजे के साथ जाने को तैयार हूं. मैं कांग्रेस और राकांपा के लिए अछूत हूं.

मराठा आरक्षण
मराठा आरक्षण

By

Published : May 29, 2021, 10:52 PM IST

पुणे :मराठा आरक्षण का मुद्दा महाराष्ट्र की राजनीति को एक बार फिर गरमा रहा है. संभाजीराजे छत्रपति सक्रिय रूप से इस मुद्दे को बार-बार उठा रहे हैं और राज्य में विभिन्न नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस विषय पर उन्होंने शनिवार को वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर से भी मुलाकात की. दोनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मराठा आरक्षण पर खुलकर बोले.

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि वह संभाजीराजे छत्रपति के साथ चलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस और राकांपा के लिए अछूत हूं. मैं हमेशा कहता हूं कि मैं उनके साथ आने के लिए तैयार हूं, लेकिन वे मुझे मना कर देते हैं और मुझे बीजेपी की तरफ धकेल देते हैं.' प्रकाश आंबेडकर ने संभाजीराजे से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही.

'मैं प्रकाश आंबेडकर से मिलना चाहता हूं'

इधर, मुलाकात के बाद संभाजीराजे ने कहा, मैं कई दिनों से प्रकाश आंबेडकर से मिलना चाहता था, ताकि इस बात पर चर्चा की जा सके कि जातिगत मतभेदों को कैसे कम किया जाए. बैठक के बाद संभाजीराजे ने कहा कि हम इस पर भी विचार कर रहे हैं कि बहुजन समाज को एक छत के नीचे कैसे लाया जाए.

संभाजीराजे ने दी आंदोलन की चेतावनी

इसके बाद संभाजीराजे छत्रपति ने विरोधी रुख अपनाते हुए महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने 6 जून तक मराठा आरक्षण से संबंधित उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया, तो वह आंदोलन शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें : बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

इस संदर्भ में उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपनी मांगों की एक सूची भी सौंपी. उन्होंने कहा कि वह राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस (6 जून) पर रायगढ़ में आंदोलन के बारे में निर्णय की घोषणा करेंगे. उन्होंने इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details