जम्मू :जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सांबा जिले में एक निर्माणाधीन पुल पर लगे लोहे के 'शटर' के गिरने (samba bridge collapse) की घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में 27 लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़-कौलपुर में देविका नदी पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा इस प्रमुख पुल का निर्माण किया जा रहा है.
सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने कहा, 'पुल ढहने की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) के नेतृत्व में की जाएगी और इसकी रिपोर्ट तीन दिन में सौंपी जाएगी.'
उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च जिला प्रशासन 'जिला रेडक्रॉस कोष' से देगा. रविवार की शाम करीब चार बजकर 15 मिनट पर दो खंभों को जोड़ने वाले लोहे का 'शटर' गिर गया था, जिससे 27 मजदूर घायल हो गए थे.