दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान - UP Election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने बड़ी चुनावी घोषणा की है जहां उन्होंने अपने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर महिलाओं को 33 फीसदी सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का बड़ा एलान किया है. हालांकि यूपी चुनाव में महिलाओं का दिल जीतने के लिए सपा का ये वादा कितना असरदार होगा. ये तो वक्त बताएगा.

33 percent reservation to women
महिलाओं को 33 फीसदी सरकारी नौकरियों में आरक्षण

By

Published : Feb 20, 2022, 9:29 AM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में मतदान से ठीक पहले मास्टर स्ट्रोक खेला. समाजवादी पार्टी ने बड़ी चुनावी घोषणा की है. अपने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर पार्टी ने महिलाओं को 33 फीसदी सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का बड़ा एलान किया. इसकी जानकारी सपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि सरकार बनने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. सपा की यह चुनावी घोषणा तीसरे चरण के मतदान से पहले काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

इसे भी पढे़ं-बनारस में अखिलेश के समर्थन में 3 मार्च को गरजेंगी ममता, भाजपा के सबसे मजबूत किले को ढहाने का प्लान भी तैयार

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने समाजवादी वचन पत्र में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तमाम लोकलुभावन वादे किए थे, जिनमें कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की बात कही गई थी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी बड़ा वादा किया गया है. 69000 शिक्षक भर्ती की समस्या दूर करने, टीईटी और बीएड सहित अन्य लंबित परीक्षाओं की समस्याओं को दूर करने की बात भी समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details