दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुष्पराज जैन पम्पी, अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी रेड, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

इनकम टैक्स चोरी के शक में पीयूष जैन के बाद आयकर की टीम ने सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों समेत सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. दूसरे दिन भी टीम की कार्रवाई जारी है.

Kannauj IT Raid
Kannauj IT Raid

By

Published : Jan 1, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 2:01 PM IST

कन्नौज :इनकम टैक्स चोरी के शक में पीयूष जैन के बाद आयकर की टीम ने सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों समेत सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. बीते शुक्रवार को सुबह सात बजे सभी जगह एक साथ टीम ने छापा मारा था. दूसरे दिन भी टीम की कार्रवाई जारी है. 24 घंटे से ज्यादा समय से छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सूत्रों की मानें तो अभी तक कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है. वहीं, एमएलसी के घर से बड़ी संख्या में शेयर पत्र मिले हैं. बता दे कि पम्पी जैन ने ही समाजवादी इत्र बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

दूसरे दिन भी जारी छापेमारी

समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी व एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व कारखानों पर आयकर टीम ने छापा मारा है. टीम ने दोनों इत्र कारोबारियों के कानपुर में सात व कन्नौज में 13 स्थानों पर एक साथ छापा मारा. इसके अलावा मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, हाथरस, गुजरात व तमिलनाडु में भी 35 स्थानों पर छापामारी की गई है. बताया जा रहा है कि 175 अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं. रात को आयकर की टीम दोनों इत्र कारोबारियों के प्रतिष्ठानों व घरों में मौजूद रही. 24 घंटे से ज्यादा समय से छापेमारी की कार्रवाई जारी है.

वीडियो

सूत्रों की मानें तो एमएलसी के घर से बड़ी संख्या में शेयर पत्र मिले हैं. जबकि टीम को अभी तक कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है. कार्रवाई के दौरान पम्पी जैन घर पर ही मौजूद हैं. वहीं, फौजान मलिक के मुनिम से टीम पूछताछ में जुटी है. टीम ने मुनिम के भटपुरी मोहल्ला स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर पूछताछ की. मुनिम के मेडिकल स्टोर पर टीम पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि कन्नौज के कई अन्य इत्र कारोबारी भी आयकर टीम की रडार पर हैं. देर सबेर उनके यहां भी छापे पड़ सकते हैं.

अखिलेश यादव के करीबी हैं एमएलसी पुष्पराज जैन

एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी की गिनती सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों में की जाती है. समाजवादी इत्र बनाने से लेकर लॉन्च करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इत्र लॉन्च करने के बाद वो सियासी पार्टियों के निशाने पर थे. एमएलसी के यहां छापेमारी से सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है.

वीडियो

एमएलसी के मोहल्ला के ही रहने वाले है पीयूष जैन

गौरतलब है कि टैक्स चोरी के शक में छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के पैतृक आवास व कानपुर आवास पर डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की थी. टीम को कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 19 करोड़ नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन तेल बरामद किया था. जबकि कानपुर वाले आवास से टीम को 177.45 करोड़ कैश मिले थे.

पढ़ेंःपीयूष जैन के बाद अब मयूर वनस्पति के मालिक GST इंटेलिजेंस की रडार पर, पड़ा छापा

Last Updated : Jan 1, 2022, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details