दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO VIRAL: सुप्रीम कोर्ट का आदेश दरकिनार, ताजमहल के अंदर नमाजियों से सपा मेयर प्रत्याशी ने मांगा वोट - Eid ul Fitr prayer

समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश जाटव का आगरा नगर निगम के लिए ताजमहल के अंदर वोट मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जांच पड़ताल में जुटी है.

agra news tajmahal nikay chunav
agra news tajmahal nikay chunav

By

Published : Apr 22, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 10:27 PM IST

ताजमहल के अंदर वोट मांगने का वीडियो वायरल.

आगरा: ताजमहल में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. आगरा नगर निगम की समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ ताजमहल में चुनाव का प्रचार किया. चुनाव प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. साथ ही ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे. जिसे लेकर एएसआई और सीआईएसएफ में खलबली मच गई थी. रविवार को इस मामले में ताजगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जिले में नगर निकाय चुनाव के दौरान किसी प्रत्याशी के विरुद्ध दर्ज किया गया यह पहला मुकदमा है. इसके साथ ही ताजमहल की सुरक्षा और चेकिंग व्यवस्था को लेकर भी सवाल खडे हो रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों का कहना था कि ईद-उल-फितर की नमाज के लिए ताजमहल में सुबह 7 बजे से से 9 बजे तक प्रवेश निःशुल्क था. ताजमहल के शाही मस्जिद में सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर नमाज अदा की गई. इसी दौरान समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश जाटव और सपा जिलाध्यक्ष आजाद सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं के साथ ताजमहल के अंदर रायल गेट पर खड़े हो गए. यहां सपा उम्मीदवार जूही प्रकाश जाटव और जिलाध्यक्ष आजाद सिंह नमाज अदा कर लौट रहे लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांगने लगे.

इन लोगों के साथ लाल टोपी पहने और सपा के चुनाव चिह्न वाला पटका पहने समर्थक भी मौजूद रहे. जबकि ताजमहल के अंदर किसी भी तरह के प्रचार प्रसार पर रोक है. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी ताजमहल में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव प्रचार का साक्ष्य मिलने पर मामले की शिकायत आगरा जिला निर्वाचन अधिकारी से की जाएगी.

बता दें कि एएसआई और सीआईएसएफ की ओर से हिंदूवादी संगठन और जगदगुरू को भगवा पटका, धर्मदंड और भगवा वस्त्र की वजह से ताजमहल में एंट्री नहीं दी गई थी. जिसकी वजह से प्रदेश की राजनीति गरमाई थी. जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ था. इस मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कहा था कि ताजमहल में कोई नई परंपरा नहीं शुरू की जा सकती है. लेकिन सपा की मेयर प्रत्याशी, सपा समर्थक लाल रंग की टोपी और सपा के चुनाव चिह्न का पटका लेकर रॉयल गेट तक पहुंच गए. इसके बावजूद भी एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों को यह नजर नहीं आया. इस बात को लेकर ताजमहल की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल में लाल रंग की टोपी लगाकर हाथ जोड़कर वोट मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि टोपी पर कोई चुनाव चिह्न नहीं था, इसलिए उसे रोका नहीं गया. जहां तक पटके की बात है तो संभावना है कि कोई नमाजी उसे अंदर ले गया होगा. ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि, ताजगंज चौकी प्रभारी की तहरीर पर रविवार को सपा प्रत्याशी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (धारा 171 एच) और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा (धारा 188) का अभियोग पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें- ईद पर अतीक के जिस घर पर जुटती थी भीड़ वहां पसरा रहा सन्नाटा, हर तरफ खौफ

Last Updated : Apr 23, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details