दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : सपा नेता आजम खान फिर बीमार, लखनऊ ले जाने की तैयारी - रामपुर से सांसद

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबियत फिर से बिगड़ गई है. सोमवार सुबह चिकित्सकों की टीम जेल पहुंची. जिसके बाद आजम खान को जिला अस्पताल ले जाया गया है. उन्हें लखनऊ ले जाने की तैयारी की जा रही है.

again
again

By

Published : Jul 19, 2021, 2:20 PM IST

सीतापुर :समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के रामपुर से सांसद आजम खान की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. उनको सांस लेने में कुछ परेशानी हुई थी जिसके बाद सोमवार सुबह ही डॉक्टरों की टीम जेल में पहुंची थी.

बता दें कि आजम खान और बेटे अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को RT-PCR जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसके बाद उन्हें मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सपा सांसद आजम खान को नौ मई को मेदान्ता लखनऊ में भर्ती हुए थे.

यह भी पढ़ें-साइकिल चलाकर संसद पहुंचे तृणमूल सांसद, ईंधन की कीमतों में वृद्धि का किया विरोध

उनके साथ कोरोना पीड़ित पुत्र अब्दुल्ला आजम भी भर्ती किया गया था. आजम को उस दौरान आईसीयू में भी रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details