रामपुर :सपा के कद्दावर नेता आजम खान गुरुवार को रजा डिग्री कॉलेज में अपना वोट डालने पहुंचे. आजम खान के साथ उनके बेटा अब्दुल्लाह आजम खान और अदीब आजम खान भी मौजूद रहे. वोट डालने के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत. इस दौरान उन्होंने अपनी भड़ास निकाली और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वोटर को वोट डालने से वंचित किया जा रहा है. नाके पर पुलिस खड़ी हुई है, वह लोगों को वोट डालने के लिए नहीं आने दे रही है.
आजम खान ने कहा देखिए सन्नाटा पसरा हुआ है, पब्लिक वोट डालने के लिए आना चाहती है. लेकिन नाके पर 50-50 पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं. पुलिस वाले खड़े हुए हैं, वोटर को आने नहीं दे रहे हैं. आजम खान ने आरोप लगाया कि पुलिस थानों में औरतें-महिलाएं बंद हैं. पहली बार ऐसा हुआ है. आजम खान ने कहा दहशत की वजह से लोग वोट नहीं डाल रहे हैं. आजम खान ने अपने समर्थकों से अपील की है कि भले ही पुलिस उन्हें परेशान कर रही हो, मगर वोट जरूर डालें.