दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी के मास्टरस्ट्रोक पर बोलीं अपर्णा- अन्य दल भी करें पहल - कांग्रेस वूमन कार्ड की सपा नेता ने सराहना की

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के रण का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दल आगामी चुनाव को लेकर तोड़-जोड़ के समीकरण में जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए 40 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों को टिकट देने की घोषणा करके नया दांव खेला है. प्रियंका गांधी के इस फैसले को सपा नेता अपर्णा यादव ने सराहनीय बताया है. पढ़ें रिपोर्ट...

samajwadi
samajwadi

By

Published : Oct 20, 2021, 9:30 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपनी पार्टी में महिलाओं को 40 फीसद आरक्षण देने की बात कही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के इस फैसले का समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने स्वागत किया है. अपर्णा यादव कहतीं हैं कि प्रियंका गांधी की यह बहुत ही सराहनीय पहल है. दूसरी राजनीतिक पार्टियों को भी इस विषय पर काम करना चाहिए. अपर्णा यादव ने कहा कि प्रियंका गांधी ने महिलाओं के हित की बात कही है. बातचीत के दौरान सपा नेता अपर्णा यादव कांग्रेस पार्टी को अन्य राज्यों में यह फार्मूला लागू करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को ध्यान देना चाहिए कि अन्य राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहिए.

शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी अलग-अलग रथ यात्राएं निकाल रही है. ऐसे में अब दोनों पार्टियां एकसूत्र में बंधने से काफी दूर हैं. सपा और प्रसपा की अलग-अलग राह होने के कारण अपर्णा यादव किसकी ओर से चुनाव लड़ेंगीं. ईटीवी भारत के इस सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि वह अपने राजनीतिक गुरु मुलायम सिंह के आदेश की प्रतीक्षा करेंगी.

अपर्णा यादव से खास बातचीत.

मुलायम सिंह यादव अब भी कोशिश कर रहे हैं कि परिवार एक हो जाए, ऐसे में उनके आदेश की प्रतीक्षा करना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को एक साथ बैठना होगा, तभी कोई निर्णय संभव है. अपर्णा यादव कहां से चुनाव लड़ेंगी ? इस सवाल के जवाब में सपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए अभी उनका क्षेत्र तय नहीं है, इस विषय में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव निर्णय करेंगे.

बातचीत के दौरान अपर्णा यादव ने लखीमपुर खीरी हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा मामले की जल्द जांच पूरी होनी चाहिए. उत्तराखंड में भारी बारिश के हुई घटना पर वह कहती हैं कि वहां की सरकार को इस पर काम करना चाहिए. राज्य में बहुत सारे विकास कार्य हो रहे हैं, इससे पर्यावरण से छेड़छाड़ भी हो रही है. उत्तराखंड सरकार को इस पर ध्यान देना होगा. अन्यथा इससे भी भयावह परिणाम सामने आ सकते हैं. प्रकृति बहुत कोमल होती है, उसके साथ ज्यादा छेड़खानी करने से नुकसान ही होता है. ऐसा प्रदूषण न करें, जो वहां के लिए हानिकारक हो.

इसे पढ़ें- प्रियंका गांधी के 40 फीसद टिकट देने के एलान के बाद जानिए महिलाओं ने क्या कहा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details