दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा में रहेंगे अखिलेश यादव और आजम खान, लोकसभा से दिया इस्तीफा - लोकसभा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने अप्रत्याशित फैसला लिया है. दोनों नेताओं ने लोकसभा के सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है. यानी दोनों नेता विधानसभा सदस्य के तौर पर नई पारी शुरू करेंगे.

Akhilesh Yadav and Azam Khan
Akhilesh Yadav and Azam Khan

By

Published : Mar 22, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 2:33 PM IST

नई दिल्ली :समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे से राजनीतिक कयासबाजी को विराम लग गया है. पहले यह माना जा रहा था कि दोनों नेता लोकसभा के सदस्य बने रहेंगे, इसलिए वे विधानसभा सभा से इस्तीफा दे सकते हैं. अब यह तय हो गया है कि आजम खान और अखिलेश यादव की जोड़ी विधानसभा में मौजूद रहेगी.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल को चुनाव में मात दी थी. अखिलेश 2019 के लोकसभा चुनाव में आज़मगढ़ से सांसद चुने गए थे. इसके अलावा वरिष्ठ सपा नेता आजम खान भी रामपुर से लोकसभा के लिए चुने गए थे. विधानसभा चुनाव में उन्होंने 10वीं बार रामपुर सदर सीट से जीत दर्ज की थी. सांसद आजम खां दो साल से सीतापुर की जेल में बंद हैं. जेल में रहते हुए ही वह रामपुर शहर से विधायक चुने गए. जब समाजवादी पार्टी ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर आजम खान के नाम पर सिफारिश की, तभी लोकसभा से उनके इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई.

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव और आजम खान लोकसभा में ही रहेंगे, क्योंकि वहां पार्टी के सदस्यों की संख्या केवल पांच ही है. अखिलेश और आजम खान के इस्तीफे के बाद सदन में सपा के तीन सदस्य ही रह जाएंगे. हालांकि इन दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे.

बताया जा रहा है कि होली के मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल के लोगों से मुलाकात की थी. उसके बाद ही अखिलेश यादव ने करहल नहीं छोड़ने के संकेत दिए थे. अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को बताया था कि वे यूपी की राजनीति करते रहेंगे.

हालांकि लोकसभा से दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. अब अखिलेश यूपी की विधानसभा में बैठेंगे तो जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव नेता प्रतिपक्ष की दावेदारी खत्म हो जाएगी. दूसरी ओर आजम खान के समर्थक भी उन्हें नेता विरोधी दल बनाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें : ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब होगा कीमतों का 'विकास' करेगी: राहुल गांधी

Last Updated : Mar 22, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details