अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या के नगर निगम में धार्मिक एकता की मिसाल देखने को मिली. यहां नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के 17 पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सभी समाजवादी पार्टी के पार्षदों को शपथ दिलाई. लेकिन, खास बात यह रही कि सपा की मुस्लिम महिला पार्षदों ने बुर्के में रामनामी ओढ़कर ईश्वर की शपथ ली. सपा के सभी 15 पार्षदों और दोनों मुस्लिम महिला पार्षदों को नगर निगम की तरफ से रामनामी दी गई थी.
भगवे अंगवस्त्र पर बने थे तीर धनुष और लिखा था भगवान राम का नामः मंगलवार की दोपहर अयोध्या नगर निगम के कार्यालय में पार्षद पद की शपथ लेने वालों में शहनूर बानो अग्रसेन नगर वार्ड व कौसर परवीन साकेत नगर वार्ड से शामिल रहीं. राम नगरी अयोध्या नगर निगम के शपथ ग्रहण में रामनामी गमछे की धूम रही. खास बात यह रही कि भगवान श्री राम का नाम लिखे हुए और तीर धनुष का प्रतीक चिह्न बने हुए अंग वस्त्र अपने गले में डाल कर सभी पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मंगलवार को महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार भी ग्रहण किया.