दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में बुर्के पर रामनामी ओढ़कर सपा पार्षदों ने ली ईश्वर की शपथ - UP Nikay Chunav 2023

अयोध्या नगर निगम में आज समाजवादी पार्टी के 17 पार्षदों को शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही नवनिर्वाचित महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने पदभार भी ग्रहण कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 3:48 PM IST

अयोध्या नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह

अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या के नगर निगम में धार्मिक एकता की मिसाल देखने को मिली. यहां नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के 17 पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सभी समाजवादी पार्टी के पार्षदों को शपथ दिलाई. लेकिन, खास बात यह रही कि सपा की मुस्लिम महिला पार्षदों ने बुर्के में रामनामी ओढ़कर ईश्वर की शपथ ली. सपा के सभी 15 पार्षदों और दोनों मुस्लिम महिला पार्षदों को नगर निगम की तरफ से रामनामी दी गई थी.

सपा की इन दो पार्षदों ने बुर्के पर रामनामी ओढ़कर शपथ ली

भगवे अंगवस्त्र पर बने थे तीर धनुष और लिखा था भगवान राम का नामः मंगलवार की दोपहर अयोध्या नगर निगम के कार्यालय में पार्षद पद की शपथ लेने वालों में शहनूर बानो अग्रसेन नगर वार्ड व कौसर परवीन साकेत नगर वार्ड से शामिल रहीं. राम नगरी अयोध्या नगर निगम के शपथ ग्रहण में रामनामी गमछे की धूम रही. खास बात यह रही कि भगवान श्री राम का नाम लिखे हुए और तीर धनुष का प्रतीक चिह्न बने हुए अंग वस्त्र अपने गले में डाल कर सभी पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मंगलवार को महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार भी ग्रहण किया.

दरअसल 27 मई को महापौर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने शपथ नहीं ली थी. इसलिए आज मंगलवार का दिन उनको शपथ दिलाई गई. बता दें, इससे पहले अन्य नगर निगमों में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुस्लिम पार्षदों ने अल्लाह की शपथ ली लेकिन, अयोध्या में दोनों महिला पार्षद ने बुर्के पर रामनामी ओढ़कर ईश्वर की शपथ लेकर धार्मिक एकता की मिसाल कायम की है.

ये भी पढ़ेंः Viral Video: भाजपा नेता के भतीजे की दबंगई, रेस्टोरेंट में शराब पीने से मना करने पर मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details