फिरोजाबाद :यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने में पीछे नहीं हट रहीं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, पार्टियां और भी ज्यादा हमलावर हो रही हैं और तरह तरह के हथकंडे अपना रही हैं. वहीं जिले में इन दिनों सपा की ओर से लगाया गया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.
'भाजपा हटाओ-औलाद बचाओ', सपा की होर्डिंग में बलि का बकरा कौन?
फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज विधानसभा में सपा ने एक पोस्टर लगाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर में लिखा है- 'भाजपा हटाओ, औलाद बचाओ'.
-firozabad
दरअसल, सपा ने पोस्टर में लिखा है 'भाजपा हटाओ, औलाद बचाओ'. यही नहीं इन पोस्टरों पर एक बकरा भी छपा हुआ है, जिसे बलि का बकरा बताया जा रहा है. पोस्टरों पर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के फोटो भी छपे हुए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी अपनी नीतियां और सरकार की उपलब्धियों को जनता को गिनाने में लगी है तो वहीं विपक्ष किसी ना किसी बहाने सरकार को घेरने में लगा है.