दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भाजपा हटाओ-औलाद बचाओ', सपा की होर्डिंग में बलि का बकरा कौन?

फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज विधानसभा में सपा ने एक पोस्टर लगाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर में लिखा है- 'भाजपा हटाओ, औलाद बचाओ'.

-firozabad
-firozabad

By

Published : Aug 23, 2021, 4:28 PM IST

फिरोजाबाद :यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने में पीछे नहीं हट रहीं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, पार्टियां और भी ज्यादा हमलावर हो रही हैं और तरह तरह के हथकंडे अपना रही हैं. वहीं जिले में इन दिनों सपा की ओर से लगाया गया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, सपा ने पोस्टर में लिखा है 'भाजपा हटाओ, औलाद बचाओ'. यही नहीं इन पोस्टरों पर एक बकरा भी छपा हुआ है, जिसे बलि का बकरा बताया जा रहा है. पोस्टरों पर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के फोटो भी छपे हुए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी अपनी नीतियां और सरकार की उपलब्धियों को जनता को गिनाने में लगी है तो वहीं विपक्ष किसी ना किसी बहाने सरकार को घेरने में लगा है.

'भाजपा हटाओ-औलाद बचाओ' को लेकर सियासत तेज.
सपा भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने में लगी है. समाजवादी पार्टी ने फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा सीट पर तो ऐसे पोस्टर्स लगाए हैं, जो विवाद का विषय बने हुए हैं. पोस्टरों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ-साथ स्थानीय नेताओं के फोटो छपे हैं. पोस्टर में बकरे की फोटो से यह आशय बताया जा रहा है कि बीजेपी सरकार में जनता को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. यही नहीं, इन पोस्टर्स पर स्लोगन भी लिखे है- 'बीजेपी हटाओ, औलाद बचाओ'.इस संबंध में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि इसमें कुछ नया नहीं है. समाजवादी पार्टी के नेताओं की ऐसी ही सोच रही है. सपा के कार्यकर्ताओं की ऐसी घटिया सोच की वजह से ही जनता ने बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन देकर योगी सरकार बनायी. उन्होंने कहा कि जहां तक बलि का बकरा की बात है तो साल 2012 से 2017 तक के शासनकाल में सपा ने ही जनता को बलि का बकरा बनाया था.पढ़ें :बिजली चोरी करने वालों की 'चित्रगुप्त' ने बनाई लिस्ट तो नाराज हुए मध्य प्रदेश के मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details