दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुलायम सिंह के 82वें जन्मदिन पर इन राजनेताओं ने दी शुभकामनाएं - सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 82वां जन्मदिन है. ऐसे में प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ता विभिन्न जिलों में आज उनका जन्मदिन मना रहे हैं. सिंह के जन्मदिन पर उन्हें पीएम मोदी से लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राजद नेता तेजस्वी यादव, मंत्री नितिन गड़करी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं.

celebrated 82nd birthday
मुलायम सिंह का 82वां जन्मदिन आज

By

Published : Nov 22, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 3:53 PM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) :समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 82वां जन्मदिन है. प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन समारोह को प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों में मनाया जाएगा. राजधानी के सपा मुख्यालय पर मुलायम सिंह यादव की लंबी उम्र की कामना वाले होर्डिंग भी लगे हुए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 82वां जन्मदिन

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से ही मुख्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं और अपने नेता मुलायम सिंह यादव की लंबी उम्र की की कामना भी करते रहे. जन्मदिवस समारोह के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया है.

ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरके कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन का कहना है कि, समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि पूरा देश आज मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मना रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुलायम सिंह यादव ने आजादी के बाद पिछड़े दलित, किसान, मुसलमान के लिए व उनके अधिकारों के लिए काम किया है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है. आज हम यही कहना चाहते हैं कि हमारे नेता को हम लोगों की भी उम्र लग जाए. निश्चित रूप से हम लोग आज उन्हें प्रदेश मुख्यालय में भी देखना चाहते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी उनका स्वास्थ्य है.

पढ़ें: द्मनाभस्वामी मंदिर में चंदन प्रसाद का वितरण 6 साल बाद फिर शुरू, देखें वीडियो

देश भर की बड़ी हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव को ट्वीट कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, वह हमारे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं, जो कृषि और ग्रामीण विकास के बारे में भावुक हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

सीएम योगी ने फोन कर दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को फोन कर शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के लंबी उम्र की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर भी मुलायम सिंह यादव को शुभकामना संदेश दिया है.

अजय कुमार लल्लू ने दी बधाई

अजय कुमार ने की दीर्घायु जीवन की कामना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संक्षरक मुलायम सिंह यादव को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी बधाई

तेजस्वी यादव ने कुछ इस तरह दी बधाई
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि 'समाजवादी पुरोधा अभिभावक तुल्य श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं'.

नितिन गड़करी ने ट्वीट कर दी बधाई

नितिन गड़करी ने ट्वीट कर दी बधाई
केंद्र सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं'.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दीं शुभकामनाएं

ओम बिड़ला ने शुभकामना संदेश में कही ये बात
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि, 'वरिष्ठ राजनेता और मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना है'.

इटावा जनपद के सैफई गांव में हुआ था जन्म
पिछले साल मुलायम सिंह यादव अपने जन्मदिन समारोह के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर खुद उपस्थित थे. मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में ही उस दौरान केक भी काटा गया था. उस समय उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जन्मदिन का उत्साह तब और बढ़ेगा जब गरीबों का भी जन्मदिन मनाया जाएगा. 22 नवंबर 1939 को इटावा जनपद के सैफई गांव में जन्म लेने वाले मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है. सियासत में आने से पहले मुलायम सिंह यादव शिक्षण का कार्य करते थे.

लोहिया के संपर्क में आने के बाद रखा राजनीति में कदम
मुलायम सिंह यादव को राजनीति में लाने का श्रेय डॉ. राम मनोहर लोहिया को जाता है. शिक्षण कार्य कर रहे मुलायम सिंह यादव, लोहिया के संपर्क में आए और उसके बाद से उन्होंने सियासत की ओर रुख किया. 1992 में समाजवादी पार्टी की नींव रखने वाले मुलायम सिंह यादव ने अपने खून-पसीने से समाजवादी पार्टी को सींचा. समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में चार बार सरकार भी बनाई. तीन बार वह खुद मुख्यमंत्री रहे, जबकि 2012 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी.

पढ़ें:करना हो ताज का दीदार तो 'लपकों' से बचें, ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प

सांस लेने की दिक्कत के चलते पत्नी मेदांता में भर्ती
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को सांस लेने में दिक्कत के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले साधना गुप्ता को कोविड भी हुआ था. साधना गुप्ता की हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव 'नेताजी' के नाम से मशहूर हैं. ऐसे में प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता के जन्मदिन समारोह को मनाएंगे.

पुराने अंदाज में जन्म दिवस मनाने की तैयारी
बता दें कि पूरे देश में चल रहे कोविड के संक्रमण के चलते इस बार मुलायम सिंह के जन्म दिवस समारोह को लेकर काफी असमंजस था. हालांकि जिस तरह से सपा के प्रदेश मुख्यालय को सजाया गया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी के पदाधिकारी अपने नेता जी के जन्म दिवस समारोह को पुराने अंदाज में ही मनाना चाहते हैं.

Last Updated : Nov 22, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details