मुंबई: आर्यन खान रंगदारी मामले में ज्ञानेश्वर सिंह को 9 लाख रुपये दिए जाने के चौंकाने वाले खुलासे से हड़कंप मच गया है. इस मामले में सैम डिसूजा ने यह आरोप लगाया है. सैम डिसूजा ने कोर्ट में यह भी दावा किया है कि वीवी सिंह को भी पांच लाख रुपये का भुगतान किया गया था. अब सैम डिसूजा के आरोप के बाद मामले ने अलग मोड़ ले लिया है.
समीर वानखेड़े पर फिरौती का आरोप: समीर वानखेड़े पर आर्यन खान ड्रग केस में घूस मांगने का आरोप लगा था. लेकिन इस मामले में रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी सैम डिसूजा ने हाईकोर्ट में बड़ा दावा किया है. हाईकोर्ट में दायर याचिका में एनसीबी के उप महानिदेशक ध्यानेश्वर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 2021 में एक मामले में सैम डिसूजा ने आरोप लगाया था कि सैम समन मिलने के बाद एनसीबी के तत्कालीन अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को 9 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. और तो और इस याचिका में दावा किया गया है कि अधिकारी वीवी सिंह को 5 लाख रुपये दिए गए थे.