पिथौरागढ़ : क्लाइंबिंग बियोंड द समिट्स की टीम ने नेपाल की साढ़े 26 हजार फीट ऊंची अन्नपूर्णा चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया. एवरेस्ट विजेता योगेश गर्ब्याल के नेतृत्व में 29 सदस्यों की टीम ने अन्नपूर्णा चोटी पर 16 अप्रैल को तिरंगा फहराया. इस टीम में 8 भारतीय पर्वतारोही भी शामिल थे. पहली बार दो भारतीय महिलाओं ने भी चोटी पर सफल आरोहण किया है.
एवरेस्ट विजेता शीतल और प्रियंका अन्नपूर्णा चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिलाएं बनी. एवरेस्ट और कंचनजंगा जैसी चोटियां फतह करने वाले योगेश गर्ब्याल और शीतल की जोड़ी ने नेपाल की 8091 मीटर ऊंची अन्नपूर्णा चोटी पर सफल आरोहण किया. इस अभियान को हंस फाउंडेशन, क्लांइबिंग बियोंड द समिट्स और हिमालयन गोट्स द्वारा स्पॉन्सर किया गया था.