मुंबई: एक सैलून में आधी शेव करने के बाद पैसे मांगने पर सैलून मालिक और एक शख्स के बीच बहस छिड़ गई. बहस मारपीट में बदल गया, जिसके बाद सैलून मालिक ने पास में पड़े धारदार हथियार से उसकी गला काट कर हत्या (Salon owner kills customer) कर दी. उसके बाद वहां नाराज भीड़ ने सैलून के मालिक की हत्या कर दी. साथ ही सैलून की दो दुकानें और संबंधित सैलून मालिक के घर को भी जला दिया गया है. यह घटना गुरुवार को नांदेड़ जिले के किनवट थानक्षेत्र की है.
मिली जानकारी के अनुसार, बोधि गांव में अनिल मारुति शिंदे की सैलून की दुकान है. इसी गांव का रहने वाला युवक वेंकट सुरेश देवकर (22 साल) गुरुवार शाम इस सैलून में दाढ़ी बनवाने गया था. दाढ़ी बनाते समय, जब उनकी आधी दाढ़ी हो गई तो शिंदे ने देवकर से दाढ़ी बनाने के पैसे मांगे. यह कहने के बाद कि मेरी दाढ़ी खत्म करो और मैं शेविंग के बाद भुगतान करूंगा, दोनों में बहस हो गई.