अयोध्या :सलमान खुर्शीद की नई किताब Sunrise Over Ayodhya सामने आने के बाद से ही सियासत गर्माई हुई है. खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब में हिंदू धर्म की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे संगठनों से करने और कांग्रेस के एक अन्य नेता राशिद अल्वी के हिंदुओं को राक्षस कहने को लेकर उठा विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है.
अभी तक जहां अयोध्या के संतों ने सलमान खुर्शीद और कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, वहीं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद विनय कटियार ने भी राशिद अल्वी और सलमान खुर्शीद के विचारों पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. अपने एक बयान में विनय कटियार ने यहां तक कह डाला कि सत्ता न मिलने से कांग्रेस के यह नेता पागल हो गए हैं. इस वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं.
शनिवार दोपहर विनय कटियार शहर के ग्रामीण क्षेत्र में एक खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया है.
यह भी पढ़ें :सलमान खुर्शीद की किताब काे लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी साधा निशाना, कहा- 'किताब कांग्रेस की जिहादी सोच'
राशिद अल्वी में नहीं हैं संस्कार, सलमान खुर्शीद हुए पागल
कार्यक्रम के बाद मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए विनय कटियार ने सलमान खुर्शीद को पागल बताया. वहीं, राशिद अल्वी को संस्कार विहीन बताया. विनय कटियार ने कहा कि सत्ता न मिलने से कांग्रेसी पागल हो गए हैं. इन लोगों को अस्पताल में जाने की जरूरत है.
राशिद अल्वी के बयान को लेकर विनय कटियार ने कहा कि वे अल्लाह हू के नारे लगाएंगे हम कहेंगे वे राक्षस हैं तो क्या ये अच्छी बात है. यह ठीक नहीं है. सभी धर्मों के महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए. राशिद अल्वी को संस्कार नहीं है, वो संस्कार विहीन हैं. संस्कार विहीन लोगों को भगवान ही समझा सकता है या समय आने पर जनता समझाएगी.