नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोमवार को मुरादाबाद में दिए गए अपने बयान के बचाव में सलमान खुर्शीद ने गाजियाबाद में मंगलवार को सफाई दी. उन्होंने कहा कि ये शब्त 'तुलना' कहीं इस्तेमाल हुआ है तो मुझे बताया जाए. भगवान से तुलना ना हो सकती है ना मैं कर सकता हूं. लेकिन भगवान की राह पर चलने के लिए मैं जरूर कह सकता हूं. जो भगवान की राह पर चलता है उसको मैं प्रोत्साहित कर सकता हूं.
सलमान खुर्शीद ने एक शायर का हवाला देते हुए भगवान राम को इमाम ए हिंद बताया. उन्होंने कहा कि जो हमने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से सीखा है अगर ठीक वही हम किसी के आचरण में देखें तो क्या उसकी हम तारीफ नहीं कर सकते.
दरअसल, सोमवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी. वे भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जानकारी दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'भगवान राम' की खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है तो कभी-कभी खड़ाऊं को लेकर भी चलना पड़ता है. हमेश 'भगवान राम' नहीं पहुंच पाते हैं तो खड़ाऊं लेकर चलना पड़ता है. भरत उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं तो खड़ाऊं लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं. खड़ाऊं पहुंच गई है तो राम जी भी पहुंचेंगे ये हमारा मानना है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को बताया 'भगवान राम', भाजपा-विहिप ने आड़े हाथों लिया
भारत जोड़ो यात्रा की दी जानकारीः मंगलवार को सलमान खुर्शीद और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की अगुवाई में कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और बागपत, शामली होते हुए हरियाणा कूच करेगी.