दिल्ली

delhi

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, पिता सलीम को जॉगिंग के वक्त मिला पत्र

By

Published : Jun 5, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 11:00 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने का धमकी भरा लेटर मिला है. पत्र उनके पिता को मिला, जब वह जॉगिंग के लिए गए हुए थे. बांद्रा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

actor Salman Khan
अभिनेता सलमान खान

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने का धमकी भरा लेटर मिला है. सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जब जॉगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस पत्र में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला की तरह हालत कर देंगे. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि हाल ही में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन पर दो दर्जन से गोलियां चलाई थीं. इस हमले में ही उनकी जान चली गई थी. सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. इसी बीच सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं.

खास बात है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध बिश्नोई ने कुछ साल पहले सलमान खान की हत्या का प्लान बनाया था. जिसे ध्यान में रखते हुए सलमान खान के प्रति खतरे को लेकर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. फिलहाल गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें - सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बॉलीवुड में शोक की लहर, रणवीर सिंह से कपिल शर्मा तक ने जताया दुख

Last Updated : Jun 5, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details