मुंबई : विश्व स्वास्थ संगठन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन या अन्य स्वास्थ्य संगठनों के उचित प्रमाणीकरण के बिना कोरोनिल दवा की बिक्री महाराष्ट्र में नहीं होगी. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोनिल के उक्त 'क्लिनिकल परीक्षण' पर सवाल उठाया है. साथ ही विश्व स्वास्थ संगठन ने कोरोना के इलाज के लिए कोरोनिल की प्रभावशीलता के संबंध में कोई प्रमाण पत्र देने के पतंजलि आयुर्वेद द्वारा किए गए झूठे दावों का खंडन किया है.'
उन्होंने कहा, इस तरह की दवा को जल्दबाजी में लॉन्च करना और दो वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों द्वारा इसका समर्थन किया जाना बेहद गलत है. महाराष्ट्र में विश्व स्वास्थ संगठन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य स्वास्थ्य संगठनों से मिले उचित प्रमाणीकरण के बिना कोरोनिल की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पढ़ें -महाराष्ट्र : पतंजलि की कोरोनिल पर रोक, गृहमंत्री ने किया रामदेव को आगाह
बता दें कि इसके पहले भी गृह मंत्री देशमुख ने बाबा रामदेव को आगाह करते हुए ट्वीट किया था कि महाराष्ट्र सरकार भ्रामक (spurious) दवा को बेचने की अनुमति नहीं देगी.