सोलापुर:महाराष्ट्र के सोलापुर में शाही आलमगीर ईदगाह मैदान के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद, लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे बेचने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि हॉटगी रोड पर ईदगाह में नमाज पढ़ने आए मुस्लिम भाईयों का ध्यान गुब्बारे पर गया तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को देने के साथ ही गुब्बारे पुलिस को सौंप दिए.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम अजय पवार बताया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एमआईएम नेता रियाज सैयद ने तुरंत बीजापुर नाका पुलिस स्टेशन पहुंचकर बताया कि यह एक साजिश है और मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए यह किया जा रहा है. वहीं इस दौरान आक्रोशित लोगों ने गुब्बारे बेचने को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करते हुए गुब्बारे बेचने वाले को पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया.