रोहतक: ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक भी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नजदीकी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनने से दुखी हैं. हालांकि बेटी साक्षी के कुश्ती छोड़ने के फैसले का उन्होंने साथ दिया है. सुदेश मलिक ने कहा कि ऐसा नहीं सोचा था कि कुश्ती से इस तरह की विदाई होगी. जिस चीज के लिए सभी पहलवान लड़ाई लड़ रहे थे, वह हासिल नहीं हुई.साक्षी मलिक की मां शुक्रवार को रोहतक में मीडिया से बातचीत में अपना दर्द बयां कर रही थी.
साक्षी मलिक ने कुश्ती से लिया संन्यास: गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के एक दिन पहले हुए चुनाव में पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष बने हैं. जिसके विरोध में दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया. साक्षी मलिक के साथ विनेश फौगाट व बजरंग पूनिया भी मौजूद थे. साक्षी ने तो अपने जूते उतारकर टेबल पर रख दिए. इसी पर साक्षी की मां सुदेश मलिक ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ को महिला नेतृत्व नहीं मिला. इस बार भी पुरुष ही कुश्ती संघ का अध्यक्ष बन गया. वह भी बृजभूषण शरण सिंह का नजदीकी.
'अनुराग ठाकुर ने दिया था न्याय का आश्वासन': सुदेश मलिक ने बताया कि 5 दिन पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने साक्षी मलिक व अन्य पहलवानों को बुलाया था. तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनके साथ न्याय होगा. लेकिन कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर बृजभूषण शरण सिंह के नजदीकी के चुनाव जीतने से साक्षी मलिक को दुख पहुंचा है. इसी वजह से उसने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया.