दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साक्षी महाराज बोले, राम बीजेपी के, रावण कांग्रेस के, 2024 में वहीं होगा जो राम रावण युद्द में हुआ

सासंद साक्षी महाराज ने कहा है कि राम बीजेपी के और रावण कांग्रेस के हैं. 2024 में वहीं होगा जो राम रावण युद्द में हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 9:16 AM IST

सांसद साक्षी महाराज ने ये कहा.

उन्नावःकब्बा खेड़ा स्थित अरोरा रिजॉर्ट में चल रहे जिला सहकारी बैंक के एक कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर साक्षी महाराज ने कहा कि राम बीजेपी के हैं और रावण कांग्रेस के हैं. 2024 में वहीं होगा जो राम रावण युद्द में हुआ था.

उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही थी कि ताला हमने खुलवाया पूजन हमने करवाया. अब राम भाजपा के हैं, उनके रावण हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वहीं होगा जो राम रावण युद्द में हुआ था.

कार्यक्रम के बाद सांसद साक्षी महाराज ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अयोध्या में कार सेवकों पर गोलीकांड को जायज ठहराने के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि. उन्होंने कहा कि जब किसी का विनाश निकट आता है तो ऐसी ही बातें करता है. वह राम और राम भक्तों अपमान करता है. स्वामी प्रसाद मौर्य बौखलाहट में ऐसी बातें कर रहे हैं.

साक्षी महाराज ने कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को अस्वीकार करने पर निशाना साधा. सांसद साक्षी महाराज ने कहा की राम को किसी पार्टी से जोड़ना या फिर किसी व्यक्ति से जोड़ना उचित नहीं है. यह उसकी बुद्धि का दिवालापन है.कांग्रेस कह रही थी कि राम मंदिर का ताला हमने खुलवाया. पूजन हमने करवाया.



ये भी पढ़ेंः महारानी कैकेयी ने माता सीता को उपहार में दिया था खूबसूरत कनक भवन, आज भी सुनाई देती पायल की आवाज

ये भी पढ़ेंः भगवान राम ने बाराबंकी में ली थी शिक्षा-दीक्षा, भाइयों संग बाल काल में इस आश्रम में रहे थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details