आगर मालवा।कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर निशाना साधा है. उन्होंने विवादित बयान देने के दौरान अपना जिन्ना प्रेम दिखाया और मोहम्मद अली जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताया है.आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आगर मालवा पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी निशाने पर लिया.
सज्जन सिंह वर्मा का विवादित बयान मुसलमान एक साथ आ गए तो मोदी, भागवत को खड़े रहने की जगह नही मिलेगी: सज्जन वर्मा ने अपने बयान में कहा कि
आज भारत में 25 करोड़ मुसलमान हैं, पाकिस्तान में 21 करोड मुसलमान हैं बांग्लादेश में 11 करोड़ मुसलमान हैं इंडोनेशिया मुस्लिम कंट्री है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यदि अखंड भारत बनाना है तो हिंदुओं को क्यों डरा रहे हो, अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया के मुसलमान अखंड भारत में आ गए तो मोहन भागवत और मोदी जी को खड़े रहने की जगह मिलेगी क्या. सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस नेता
नेहरू और जिन्ना को धन्यवाद जिन्होंने अपनी अक्ल से देश का बंटवारा किया: सज्जन वर्मा ने कहा किअखंड भारत में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, श्रीलंका और नेपाल शामिल हैं. पीएम मोदी का जिक्र करते हुए वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी के भाषण में नरेंद्र मोदी ने कहा था मेरे सीने का दर्द है 1947 में इस देश के दो टुकड़े किए उसके दोषी है पंडित जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना. जिसपर वर्मा ने कहा कि यह तो धन्यवाद दे देश कि नेहरु, जिन्ना ने अपनी अक्ल से दो टुकड़े किए देश के ताकि मुस्लिम भाई जिसको पाकिस्तान जाना हो पाकिस्तान जाएं और हिंदू भाई को हिंदुस्तान में रहना हो तो हिंदुस्तान में रह जाए, यह अक्ल का काम किया और दोष दे रहे हैं नेहरू और जिन्ना को.
स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्ना:जिन्ना को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के संग्राम में जिन्ना की भी हिस्सेदारी थी. क्या जिन्ना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे या नहीं इतना आप बता दें. उन्होंने देश तोड़ कर भला किया. बीजेपी और आरएसएस वाले डराते हैं की मुसलमान बहुत बढ़ गए हैं. पढ़े-लिखे व्यक्तियों के दिमाग में भी यह भर दिया कि देश तोड़ दिया है अरे इन्होंने तो खड़े रहने की जगह दी मोहन भागवत और मोदी, यदि ये सारे के सारे यहां होते तो तुम पता नहीं कहां होते तो मेरा कहने का मतलब है कि जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है क्या उसको हिंदू या मुसलमान मान के स्वतंत्रता संग्राम की परिभाषा बदल दें.
विकास नहीं हिंदू मुस्लिम सिखा रही है भाजपा: सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा यही तो सिखा रही है. बीजेपी और RRS हिंदू- मुसलमान चिल्ला रही हैं. मंदिर मस्जिद चिल्ला रही है. अब विकास की बात नहीं करती, कहां है विकास जो हमने विकास किया उसे तो बेच रहे हो एयरपोर्ट बेच दिया, रेलवे स्टेशन, एलआईसी बेच दी विश्वविद्यालय की बोली लग रही हैं. इस पर लगाम लगाना होगा ऐसा पढ़े-लिखे लोग नहीं करेंगे तो कौन करेगा.