मथुराः श्रीकृष्ण जन्म भूमि को लेकर मथुरा में हुई बैठक में संतों ने कई बिंदुओं को लेकर चर्चा की. तय हुआ की श्रीकृष्ण जन्मभूमि के जितने भी मामले कोर्ट में चल रहे हैं, सभी में मजबूती के साथ पक्ष रखा जाएगा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साक्ष्य पेश किए जाएंगे. पुराने दस्तावेज न्यायालय में पेश किए जाएंगे. भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर उसी जगह बनना चाहिए, एक इंच भी जमीन किसी को नहीं दी जाएगी.
सोमवार को कई साधु-संतों ने ज्ञानानंद महाराज के आश्रम गुरु कृपा धाम में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर बैठक की. ज्ञानानंद महाराज के नेतृत्व में संतों ने एकमत होकर निर्णय लिया. कहा कि 2 वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर जिला न्यायालय कोर्ट में कई मामले विचाराधीन हैं. न्यायालय में अहम सबूतों के साथ इस मामले की पैरवी करेंगे. समय आने पर जन्मभूमि मंदिर भव्य बनवाने के लिए आंदोलन भी कर सकते हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो चुकी हैं. साधु-संतों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अगर मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो सभी साधु-संत ब्रजवासी रिकॉर्ड तोड़ मतों से उन्हें जितवाएंगे.
ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर साधु संतों की बैठक में कई संतों ने विचार रखे. कहा गया कि न्यायालय में जो मामले विचाराधीन हैं, उनकी पैरवी में श्री कृष्ण जन्मभूमि के अहम दस्तावेज पेश किए जाएंगे. जन्मभूमि किसने तोड़ी इसके सबूत भी रखे जाएंगे ताकि वहां मंदिर बन सके. उस जमीन पर किसी का भी अधिकार नहीं है.