पटना: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के ट्वीट के बाद यह माना जा रहा था कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति को गर्भ गृह में लगाया जाएगा. लेकिन राम जन्मभूमि के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के एक बयान के बाद असमंजस की स्थिति बन गई है. हालांकि उनके मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर में लगने वाली तीन मूर्तियों को तय कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन तीन मूर्तिकारों को मूर्ति बनाने का काम सौंपा गया था उन्होंने बेहतरीन मूर्ति बनाई है. गर्भ गृह में कौन सी मूर्ति लगेगी ये सब कुछ संतों पर निर्भर करेगा.
'संत फाइनल करेंगे कि कौन सी मूर्ति कहां लगेगी' : जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट कर कहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन कर लिया गया है, कर्नाटक के अरुण योगीराज की मूर्ति गर्भ गृह में सलेक्ट हुई है. इसको लेकर कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि हमने मूर्ति के लिए देश में कोई स्पर्धा नहीं कराई थी. अगर कराते तो देश में एक से बढ़कर एक मूर्तिकार हैं, हमने कोई प्रतिस्पर्धा नहीं कराई. इसका अधिकार भी किसी को नहीं दिया गया.
''तीन मूर्तिकारों से भगवान राम की तीन मूर्तियां तैयार कराई गई हैं. मंदिर में तीन तलों पर तीन मूर्तियों की आवश्यकता भी है. तीनों मूर्तियों का आयुवर्ग एक ही है. गर्भगृह में कौन सी मूर्ति लगेगी, यह विषय हमने आचार्य लोगों पर छोड़ दिया है.'' - कामेश्वर चौपाल, राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्टी