दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP MP Sushil Singh : 'तुम लोग केवल हिंदुओ को बेचकर..' बीजेपी सांसद सुशील सिंह पर भड़के संत स्वामी रंगनाथचार्य - महंत स्वामी रंगनाथचार्य

Mahant Ranganathcharya बिहार के गया जिले में स्वामी रंगनाथचार्य बीजेपी सांसद सुशील सिंह पर भड़क गए. उन्होंने सांसद से कहा कि तुमलोग हिंदुओं को बेचकर राज कर रहे हो. तुम लोग हिंदुत्व के रक्षक नहीं बल्कि भक्षक हो. आज यहां किस लिए आए हो, इस दौरान सांसद सुशील सिंह संत के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आए. पढ़ें पूरी खबर

BJP MP Sushil Singh
BJP MP Sushil Singh

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 8:09 PM IST

देखें रिपोर्ट.

गया: बिहार के गया में औरंगाबादसांसद सुशील सिंह को एक महंत स्वामी रंगनाथचार्य ने जमकर डांट पिलाई. औरंगाबाद सांसद ने जैसे ही संत के पैर छुए. वैसे ही वह आग बबूला हो उठे और पूछ डाला यहां क्या करने आए हो. हिंदुओं के नाम पर कलंक हो. तुम लोग हिंदुत्व के रक्षक नहीं बल्कि भक्षक हो. आज यहां किस लिए आए हो. इस दौरान सांसद सुशील सिंह सिर्फ गिड़गिड़ाते दिखे. अंत में संत ने अपने शिष्यों को सांसद को प्रसाद देने को कहा. इसके बाद सांसद प्रसाद लेकर सीधे लौट गए.

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी को BJP सांसद की सलाह, 'शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते'

बीजेपी सांसद पर भड़के स्वामी रंगनाथाचार्य :दरअसल बिहार के गया जिले के टिकरी के रामेश्वर बाग में बीते 29 जून से चातुर्मास महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 28 अक्टूबर को हुआ है. समापन में औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह टिकरी के रामेश्वर बाग प्रवचन करने वाले संत स्वामी रंगनाथचार्य से आशीर्वाद ग्रहण करने आए थे. दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के बाद वो स्वामी रंगनाथचार्य का आशीर्वाद लेने उनकी कुटिया में पहुंचे, लेकिन उन्होंने कुटिया में पहुंचकर जैसे ही स्वामी जी के पैर छुए. वैसे ही स्वामी जी सांसद पर बरस पड़े और उन्हें खूब खरी खोटी सुना दी.

बीजेपी सांसद सुशील सिंह पर भड़के संत स्वामी रंगनाथचार्य

"तुम लोग हिंदू के रक्षक नहीं, भक्षक हो. तुमलोग हिंदुओं को बेचकर राज कर रहे हो. हिंदुओं के नाम पर राजनीति कर रहे हो. यह वह कुटिया है, जहां से चंद्रगुप्त पैदा लेते हैं.मैं यहां 4 महीने से महायज्ञ कर रहा हूं, आज क्यों आए हो, नेता बनते हो, यह प्रजातंत्र है राजतंत्र नहीं है. अघोषित राजतंत्र खड़ा कर दिया है, कुछ सीखा नहीं है क्या?"- संत स्वामी रंगनाथचार्य

'हिंदुओं को बेच कर राज कर रहे हो..' :स्वामी रंगनाथचार्य ने आगे कहा कि, आप किस लिए आए हैं. सांसद ने कहा कि दर्शन करने के लिए, इस पर संत आगबबूला हो उठे और कहा कि जब हमला हुआ था उस समय कहां थे, उसमें मर जाते तब. सुनो तुम लोग सिर्फ हिंदुओं को बेच रहे हो. हिंदुओं के नाम पर राजनीति कर रहे हो. तुम्हारा थानेदार एसपी ने कुछ काम किया है क्या, तेज आवाज में संत की यह बातें औरंगाबाद सांसद हाथ जोड़कर सुनते रहे.

सांसद सुशील सिंह और महंत स्वामी रंगनाथचार्य

किस बात से नाराज थे स्वामी रंगनाथचार्यः दरअसल बीते 2 जुलाई 2023 को स्वामी रंगनाथचार्य पर हमला हुआ था, लेकिन इस घटना के बाद इनकी टोह लेने सांसद संत के पास नहीं आए थे और आज जब महायज्ञ के दौरान सांसद को सामने देखा तो संत उन पर भड़क उठे. बता दें कि गया का टिकारी का इलाका औरंगाबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र में आता है. जिसके सांसद सुशील सिंह हैं. संत का सांसद को डांटते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट भी होने लगे हैं. फिलहाल यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Oct 30, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details