दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : सैनिक स्कूल के 54 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव - कुंजपुरा सैनिक स्कूल में 54 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

देश में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. हरियाणा के करनाल में सैनिक स्कूल के 54 बच्चों की कोरोना रिपोर्च पॉजिटिव आई है. पढ़ें विस्तार से...

54 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव
54 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 2, 2021, 10:52 PM IST

करनाल :हरियाणा के करनाल जिले में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. कुंजपुरा सैनिक स्कूल में 54 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने करनाल सीएमओ से बात की.

सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि करनाल में कोरोना के मामले शून्य तक पहुंच चुके थे, लेकिन स्कूल-कॉलेज शुरू होने के बाद कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है.

जानकारी देते संवाददाता.

बीते सोमवार को सैनिक स्कूल के तीन बच्चों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैनिक स्कूल से 390 बच्चों और स्टाफ के सैंपल लिए. उनमें से आज रिपोर्ट में 54 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मौके पर स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर जांच में जुटे हुए हैं.

पढ़ें-पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,286 नए मामले, 91 मौतें

सीएमओ योगेश शर्मा ने अपील करते हुए लोगों को बताया कि खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. कोविड-19 प्रोटोकॉल को सभी लोग पालन करें. उन्होंने कहा कि जिले में सोशल एक्टिविटीज और स्कूल कॉलेज खुलने के बाद कोरोना मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. जागरूक रहने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details