भोपाल।सैफ अली खान की बहन सबा अली खान को मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड की ओर से एक और नोटिस जारी किया गया है, यह तीसरा नोटिस मक्का मदीना में रुबातों में हाजियों के रुकने के संबंध में दिया गया है. इसका जवाब उन्हें जल्द से जल्द देना होगा. मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का कार्यभार संभालने के बाद से ही नवनियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर सनव्वर पटेल ने औकाफ-ए-शाही की मुतावल्ली सबा सुल्तान को वक्फ बोर्ड की ओर से फिर नोटिस जारी किया है.
सबा को तीसरा नोटिस: वक्फ बोर्ड की ओर से मई महीने में ही सबा सुल्तान को भेजा गया यह तीसरा नोटिस है. नोटिस में बोर्ड ने सवाल तलब किया है कि इस बार भोपाल रियासत के हाजियों को रूबात में ठहरने की सुविधा मिलेगी या नहीं. बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनव्वर पटेल ने बताया कि सबा सुल्तान को नोटिस भेजकर 3 दिन में जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें रुबात और प्रॉपर्टी के संबंध में जानकारी देने के लिए नोटिस दिए गए थे लेकिन सबा सुल्तान ने जवाब देने में अपनी रुचि नहीं दिखाई. हज जैसे अतिमहत्वपूर्ण विषय पर भी सबा सुल्तान ने कोई जानकारी नहीं दी. नोटिस जारी होने के बावजूद की जा रही लापरवाही पर वक्फ बोर्ड भी खेदजनक है. पटेल ने हज यात्रियों के परेशान होने पर भी चिंता जाहिर की है.
शाही ओकाफ के सचिव का कहना है कि मक्का रबात के लिए 210 हाजियों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया गया है. मदीने रूबात को लेकर कार्रवाई जारी है वहीं नोटिस के जवाब नहीं देने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व में बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस का शाही ओकाफ ने बिंदुवार जवाब दिया है जिसके प्रमाण उनके पास मौजूद है.