नई दिल्ली: साहित्य अकादमी ने हिंदी, मैथिली और कोंकणी भाषाओं में साल 2022 के 'अनुवाद पुरस्कार' की गुरुवार को घोषणा की. हिंदी में गौरीशंकर रैणा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले पिछले हफ्ते अकादमी ने 17 भाषाओं के लेखक-लेखिकाओं को अनुवाद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी और हिंदी समेत कुछ भाषाओं में तकनीकी कारणों से अनुवाद पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गई थी.
अकादमी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि रैणा को कश्मीरी में लिखी पुस्तक का हिंदी में 'कश्मीरी की प्रतिनिधि कहानियां' नाम से अनुवाद करने के लिए अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. बयान के मुताबिक, इसके अलावा रत्नेश्वर मिश्र को अंग्रेजी में लिखे उपन्यास का मैथिली में 'आज़ादी' नाम से अनुवाद करने के लिए और माणिकराव राम नाइक गावणेकार को बंगाली पुस्तक का कोंकणी में 'श्रीरामकृष्ण अमृतवाणी' नाम से तर्जुमा करने के लिए साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा.