अनाकापल्ली: अच्युतपुरम साहित्य फार्म अग्निकांड में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में से दो की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम केजीएच में इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सत्थी बाबू और उप्पाडा तिरूपति के रूप में हुई है. पांच अन्य श्रमिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंत्री अमरनाथ ने हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों से मुलाकात की. मंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. मंत्री ने घोषणा की कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम प्रभावित परिवारों को हर तरह से समर्थन देंगे.
हालांकि कर्मियों ने सहिथी फार्मा गेट के सामने धरना दिया. सरकार और उद्योग मालिकों के रवैये के विरोध में नारे लगाए गए. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि सुरक्षा उपायों पर सरकार और उद्योगों के मालिकों की लापरवाही के कारण श्रमिकों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.
अनाकापल्ली जिले के अच्युतापुरम के सहिथी फार्मा में भीषण आग लग गई. जब उद्योग में एक रिएक्टर में विस्फोट हुआ तो आग बड़े पैमाने पर फैल गई. धमाके की आवाज सुनकर कर्मचारी डरकर बाहर भाग गए. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. इलाके में घना धुआं और आग बड़े पैमाने पर दिख रही है. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. मालूम हो कि सात मजदूर आग की चपेट में आ गए थे, जिसमें दो की मौत हो गई और 5 की हालत चिंताजनक बनी हुई है.