करीमनगर (तेलंगाना) : आजकल ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी का चलन बढ़ गया है. कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो होटल और रेस्टोरेंट खाना आप तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन अब करीमनगर में एक ऐसा स्टार्टअप शुरू हुआ है जो स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में घर का बना खाना मुहैया करा रहे हैं. कई लोगों की शिकात होती है कि सुबह का बना खाना दोपहर तक ठंडा हो जाता है. जिससे उसको खाने की रुचि भी कम हो जाती है.
पढ़ें : Massive Fire Broke Out : हैदराबाद के प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, दो ट्रक राख
करीमनगर में सहस्र डब्बावाला किचन संस्था के माध्यम से गर्म खाना समय पर पहुंचाया जा रहा है. ये लोग घर का बना ताजा खाना घर से उठाते हैं और संबंधित स्कूल, कॉलेज या दफ्तरों तक पहुंच रहे हैं. फिलहाल 40 ऐसे ग्राहक हैं जो इनकी सेवाएं ले रहे हैं. ये लंच टाइम से 20 मिनट पहले खाने का डब्बा संबंधित स्कूल, कॉलेज या दफ्तरों तक पहुंचा रहे हैं. सहस्र डब्बावाला के प्रबंधक महेंद्र ने बताया कि उन्हें घर के लोगों से खाने को लेकर होने वाली दिक्कतों के बारे में बात करने से इस सेवा को शुरू करने का आइडिया आया.